Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

IS आतंकियों को कैसे सबक सिखा रहे इराकी सैनिक

IS आतंकियों को कैसे सबक सिखा रहे इराकी सैनिक
X

दुनिया भर में निर्दोष और निहत्थे लोगों पर जुल्म ढाने के लिए कुख्यात इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को इराकी सेना उन्हीं की भाषा में जवाब दे रही है। इराक के महत्वपूर्ण शहर मोसुल को इस्लामिक स्टेट से आजाद कराने के बाद सुरक्षा बल आतंकियों को अर्धनग्न कर गलियों में घुमा रहे हैं। देखें, किस तरह इराकी सुरक्षा बलों के कब्जे में हैं इस्लामिक स्टेट के आतंकी...इराकी सुरक्षा बल इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों को अर्धनग्ग कर मोसुल की गलियों में परेड करा रहे हैं।

इराकी सुरक्षा बल आईएस आतंकियों की बांधकर पिटाई करते दिख रहे हैं। बर्बर सजा देने के लिए कुख्यात ये आतंकी अब दया की भीख मांग रहे हैं।सोमवार को इस्लामिक स्टेट को मोसुल से खदेड़ने के बाद भी इराकी सुरक्षा बल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी कर रहे हैं। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खदेड़ने के बाद इराकी सुरक्षा बलों ने मोसुल की गलियों में राष्ट्रध्वज लेकर जश्न मनाया।इराक के मोसुल शहर की एक मस्जिद से ही अबू-अल-बकर बगदादी ने खिलाफत का ऐलान किया था। यही वजह है कि मोसुल से इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Next Story
Share it