बडगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी
BY Suryakant Pathak12 July 2017 1:37 AM GMT

X
Suryakant Pathak12 July 2017 1:37 AM GMT
श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मंगलवार शाम से ही जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के तीन आतंकियों को ढेर करने मे सफलता पाई। इन आतंकियों के पास से बड़े पैमाने पर हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। सुरक्षाबलों ने मंगलवार देर रात को एक गांव में आतंकियों को घेर लिया था और तब से ही रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षा बल महगाम इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक गांव में घेरेबंदी डाले सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम पर देर शाम 7.30 बजे आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
गांव को घेरकर आतंकवादियों से लोहा लेने वाली टीम में सीआरपीएफ, सेना की ऐंटी टेरर यूनिट राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह शामिल है। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 176 बटालियन के जवान, राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के साथ तलाशी अभियान में निकले हुए थे, तभी यह मुठभेड़ शुरू हुई।
Next Story