Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर में उठा 'गुस्से का गुबार', नवाज शरीफ का पुतला जीप से बांधकर घुमाया

कानपुर में उठा गुस्से का गुबार, नवाज शरीफ का पुतला जीप से बांधकर घुमाया
X
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हमला रात करीब 8.20 बजे हुआ। हमले में दर्जन भर श्रद्धालु घायल भी हुए हैं।
मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। इस आतंकी हमले के तुरंत बाद देश भर से लगातार रिएक्शन मिल रहे हैं। कानपुर में भी इस हमले का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला।
यहां मंगलवार दोपहर को लोगों ने नवाज शरीफ का पुतला जीप से बांधकर शहर के रतनलाल नगर, दबोली, गुजैनी इलाकों में घुमाया। कारों का जत्था और नारेबाजी देखकर लोगों की नजरें ठहर गई।
कार में सवार विरोधियों ने नॉनस्टाप पाकिस्तान मुर्दाबाद व नवाज शरीफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिवसेना जिला प्रमुख अरुण शर्मा ने कहा पाकिस्तानी आतंकियों ने निहत्थे श्रद्धालुओं पर हमला कर अपनी मानसिकता को दर्शाया है। पाकिस्तान ने ऐसा कर अपनी नपुसंक मानसिकता दिखाई है।
पीएम भी कर चुके है आतंकी हमले की कड़ी निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले की घोर निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हर किसी को इस हमले की कड़ी निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ऐसे हमलों के आगे कभी नहीं झुकेगा।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी कर कहा भगवान शिव के भक्तों पर ये हमला मानवता के खिलाफ अपराध है और पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा 'भारत सरकार को पूरे मामले का संज्ञान ले सभी घायल यात्रियों का उपचार तथा सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो और सुरक्षा में चूक की जांच हो।'
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा में हुई चूक पर कटाक्ष भी किया है।
Next Story
Share it