Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रवि शास्‍त्री के नाम पर फिर सस्पेंस, अटकलों के बाद BCCI ने कहा अभी नहीं की घोषणा

रवि शास्‍त्री के नाम पर फिर सस्पेंस, अटकलों के बाद BCCI ने कहा अभी नहीं की घोषणा
X
रवि शास्‍त्री के टीम इंडिया के कोच बनने की खबरों के बाद बीसीसीआई ने कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है। शास्‍त्री के कोच बनने की खबरों के बीच बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके साफ किया कि अभी टीम इंडिया के कोच पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। कहा कि फैसला लेने के बाद सभी को जानकारी दी जाएगी। चौधरी ने कहा कि अभी कोच चयन समिति ने अंतिम नाम पर अपनी मुहर नहीं लगाई है। नाम फाइनल होने के बाद सबको इसकी जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि इससे पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि चयन समिति ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्‍त्री के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। हालांकि मीडिया में यह खबर एएनआई के उस ट्वीट के बाद सामने आई जिसमें रवि शास्‍त्री के कोच बनने की जानकारी दी गई थी। एएनआई का ट्वीट सामने आते ही मीडिया में तेजी से यह खबर फैली।
हालांकि इसके बाद एक बात जरूर साफ हो गई है कि टीम इंडिया और बीसीसीआई में अभी भी सबकुछ नहीं चल रहा है। क्योंकि जिस तरह से मंगलवार को दिनभर कोच पद पर अटकलों का दौर चलता रहा उसने बीसीसीआई की अंदरूनी उठापटक को ही उजागर करने का काम किया जिसका शिकार तीन दिग्गजों सचिन तेंदुल्कर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली कोच चयन समिति भी बनती दिख रही है।
खास बात ये है कि सोमवार को पूरे दिन कोच पद के ‌लिए वीरेन्द्र सहवाग का नाम रेस में सबसे आगे निकलता दिख रहा था। मीडिया की खबरों में भी वीरेन्द्र सहवाग कोच पद के लिए चयन समिति की पहली पसंद बताए जा रहे थे।
उसकी बड़ी वजह थी मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय में हुई सीएसी की बैठक में सोमवार को रवि शास्‍त्री के नाम की घोषणा न होना। जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि रवि शास्‍त्री के नाम पर सचिन तेंदुल्कर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की कोच चयन समिति एकराय नहीं हो सकी है। बताया जा रहा था कि शास्‍त्री के मुकाबले पूर्व किक्रेटर वीरेन्द्र सहवाग इस रेस में आगे निकल गए हैं।
कोच के दावेदारों में सहवाग ही अकेले थे जो इंटरव्यू देने के लिए चयन समिति के सामने उपस्थित हुए थे, बाकी उम्‍मीदवारों ने स्काइप के जरिए अपनी प्रजंटेशन दी थी। सहवाग की प्रस्तुति से भी चयन समिति काफी प्रभावित नजर आई ‌थी, इसके‌ ‌अलावा समिति के तीनों सदस्यों से भी सहवाग के मधुर संबंध रहे हैं। ऐसे में उनका दावा ही पुख्ता नजर आ रहा था। वहीं सीएसी सदस्य सौरव गांगुली से रवि शास्‍त्री की तनातनी भी किसी से छुपी नहीं है। हालांकि अब सबकी निगाहें सीएसी के निर्णय पर ही टिकी हैं कि क्या निर्णय लिया जाता है।
Next Story
Share it