Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > 'योगी राज' में बेखौफ अपराधी, रेप के बाद लड़की को चाकूओं से गोदकर मार डाला
'योगी राज' में बेखौफ अपराधी, रेप के बाद लड़की को चाकूओं से गोदकर मार डाला
BY Suryakant Pathak11 July 2017 11:37 AM GMT

X
Suryakant Pathak11 July 2017 11:37 AM GMT
अपराधियों को कानून का भय नहीं रह गया है तभी तो यूपी में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। औरैया जिले में एक लड़की के साथ बदमाशों ने हैवानियत की सारी हदें ही पार कर दीं। रेप के बाद चाकुओं से गोद-गोद कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव बरीपुरा-हविलिया बंबा मार्ग पर सोमवार सुबह खेत किनारे झाड़ियों में युवती का शव मिला। शरीर पर चाकू से गोदने के निशान हैं। एक चाकू उसके पेट में धंसा मिला। पुलिस अपहरण के बाद रेप और फिर हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गांव के पास स्थित शराब ठेके के मालिक व मैनेजर को हिरासत में लिया गया है।
औरैया क्षेत्र के अटसू-अछल्दा मार्ग पर बरीपुरा से हविलिया जाने वाले बंबे के पास स्थित खेत से सोमवार सुबह बदबू आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। झाड़ियों के पास युवती का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। युवती सलवार-सूट पहने थी। उसके चेहरे व पेट पर चाकू से कई वार के निशान मिले, जिससे उसकी आंत बाहर निकल आई थी। पेट में एक चाकू फंसा मिला। शव के पास कान के आर्टिफिशियल बाले और खेत किनारे स्थित बंबे के पास पर्स और चप्पलें मिलीं।
पर्स में ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। ग्रामीणों ने भी शव पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खास बात यह है कि शव के पास शराब की बोतलें, नमकीन, गिलास आदि भी पड़े मिले। इससे आशंका है कि अपहरण के बाद युवती के साथ बलात्कार और फिर हत्या की गई है। फिलहाल शव दो दिन पुराना लग रहा है। मौके पर पहुंचे एसपी संजीव त्यागी ने भी ग्रामीणों ने पूछताछ की। शव मिलने वाले स्थान से नजदीक के शराब ठेके के मलिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी का कहना है कि आसपास के थानों में सूचना दी गई है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।
Next Story