निंदा से कुछ नहीं होगा,नोटबंदी,सर्जिकल स्ट्राइक भी बेकार गए
BY Suryakant Pathak11 July 2017 11:06 AM GMT

X
Suryakant Pathak11 July 2017 11:06 AM GMT
जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले के बाद शिवसेना ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। शिवसेना की तरफ से संजय राउत ने मंगलवार (11 जुलाई) को मीडिया से कहा कि सिर्फ निंदा करने से कुछ नहीं होगा, आतंकवादियों को सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने कहा था कि नोटबंदी का असर कश्मीर में आतंक पर पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, ना सर्जिकल स्ट्राइक का असर हुआ। शिवसेना और भाजपा ने लोकसभा और महाराष्ट्र चुनाव के लिए गठबंधन किया था। दोनों पुराने साथी हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। शिवसेना कई मुद्दों पर भाजपा को घेरती रही है। अंदाजा लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में भी शिवसेना भाजपा से अलग मत रख सकती है। विपक्षी दलों ने शिवसेना को तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहे।
अमरनाथ यात्रा के दौरान अनंतनाग में सोमवार रात हमला हुआ था। उस हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। साथ ही 30 घायल हो गए थे। मारे गए लोगों में पांच महिलाएं थी। ज्यादातर लोग गुजरात के थे। सरकार के साथ-साथ विपक्ष इसकी निंदा कर रहा है। बॉलीवुड, क्रिकेट जगत के सितारों के अलावा आम लोग भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मारे गए लोगों को दस-दस लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं घायल लोगों को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे।
कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने बताया है कि अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं पर हुए हमले को लश्कर ए तयैबा ने अंजाम दिया जिसका मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल था।
Next Story