Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेरठ में पूर्व मंत्री की चाबुक वाली बेटी की तलाश तेज

मेरठ में पूर्व मंत्री की चाबुक वाली बेटी की तलाश तेज
X
मेरठ पब्लिक स्कूल गल्र्स विंग में कल चाबुक से छात्राओं को पीटने तथा अपने साथियों के साथ हंगामा करने वाली पूर्व मंत्री की बेटी की तलाश तेज हो गई है। हाजी याकूब कुरैशी की बेटी तथा उनके अन्य साथियों की तलाश में जगह-जगह पर दबिश दी जा रही है। उधर आज स्कूल से तीन उन तीन छात्राओं को निकाल दिया गया है, जिनकी पैरवी में मंत्री पुत्री आई थी।
मेरठ आज रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के साथ स्कूल में घुसकर हंगामा करने वालों की तलाश एसपी सिटी के नेतृत्व मे कोतवाली क्षेत्र में हो रही है। इस काम में भारी पुलिस बल लगा है। एमपीएस स्कूल में कल हंगामा करने वाले पूर्व मंत्री बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी की बेटी के साथ उनके रिश्तेदारों के घर छापा मारा जा रहा है। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। कुरैशी की बेटी के खिलाफ तहरीर लेकर पुलिस उसकी तलाश में लगी है।
मेरठ के वेस्ट एंड रोड पर मेरठ पब्लिक स्कूल गल्र्स विंग में कल बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बेटी के साथ उनके परिवार के कुछ अन्य लोगों ने स्कूल में घुसकर छात्राओं को चाबुक से पीटा था। इसी को लेकर आज स्कूल में जमकर हंगामा हुआ। स्कूल खुलने पर परिवार के लोगों ने अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन को कटघरे में खड़ा किया और इतनी बड़ी घटना घटित होने के बावजूद कोई एक्शन न लेने के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया।
इन्होंने काफी देर तक स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य का घेराव किया। इस विरोध प्रदर्शन में हिंदूवादी संगठन, एबीवीवी और भाजपा नेता भी शामिल हो गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। छात्राओं के परिवारी के लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उन तीनों लड़कियों की टीसी काट दी जिन्हें लेकर याकूब कुरैशी के परिवार के लोगों ने स्कूल में हंगामा काटा था। इन छात्राओं के नाम रमसा, एलिना और अलीशा हैं।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कल की घटना में शामिल एमपीएस मेन विंग के छात्रों की भी पहचान की जा रही है और नाम पता चलते ही उनकी भी टीसी काट दी जाएगी।
स्कूल प्रबंधन ने आज दी तहरीर
हंगामे के बाद आज स्कूल प्रबंधन की ओर से इस घटना के संदर्भ में सदर थाने में तहरीर दे दी गई, जिस पर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही सात जुलाई से आज तक की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। इससे पहले कल एक अभिभावक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
छात्राएं अब भी डरीं हुई हैं
आज वो दोनों छात्राएं स्कूल नहीं आई थीं जिन्हें याकूब की बेटी ने चाबुक से पीटा था। इसके अलावा क्लास के बच्चे अब भी सहमे हुए थे। आज हंगामे के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से निकालने की बात कर रहे थे। उन्होंने प्रबंधन से अपने बच्चे की टीसी जारी करने की अपील की।
Next Story
Share it