अमरनाथ यात्रियों पर हमले को लेकर विहिप ने सरकार से रखी ये मांग
BY Suryakant Pathak11 July 2017 10:07 AM GMT

X
Suryakant Pathak11 July 2017 10:07 AM GMT
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद विश्व हिंदू परिषद ने सरकार पर तीखा हमला किया है. जम्मू-कश्मीर सरकार को आतंकवाद रोक पाने में पूरी तरह नाकाम बताते हुए विहिप ने महबूबा मुफ्ती सरकार को बर्खास्त करने और सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. विहिप के कार्यकारी अद्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कश्मीर घाटी को पूरी तरह से सेना के हवाले करते हुए पूरी छूट देने की मांग की है.
अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद बीजेपी के सहयोगी विहिप खुलकर उनके सामने आ गई है. विहिप के कार्यकारी अद्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उन्हें ये समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर किस मजबूरी में बीजेपी जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार को समर्थन दे रही है. उन्होंने साफ कहा कि राज्य सरकार आतंकवाद और आतंकवादियों में निपटने में अब तक पूरी तरह से विफल रही है.
आतंकवादियों का साथ दे रहे पत्थरबाजों को इनाम दिया जा रहा है. हालांकि ये पूछे जाने पर कि क्या वो सिर्फ महबूबा मुफ्ती की पार्टी को जिम्मेदार मानते हैं या बीजेपी को भी क्योंकी दोनों गठबंधन में हैं, तोगड़िया ने कहा कि ये आप किसी को माने, मैं तो जम्मू कश्मीर की सरकार को मानता हूं.
केंद्र सरकार से मांग करते हुए तोगड़िया ने कहा कि देश मे पूर्ण कालिक रक्षा मंत्री की नियुक्ति तुरंत की जाए. जम्मू कश्मीर में हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. राजनीतिक इच्छा शक्ति दिखाकर कम से कम 6 महीने के लिए सेना को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दी जाए. हालांकि, ये पूछे जाने पर कि क्या वो प्रधानमंत्री या गृहमंत्री से अपनी मांगों को लेकर मिलेंगे, तोगड़िया ने कहा कि वो मीडिया के माध्यम से अपनी बात उन तक पहुंचा रहे हैं.
Next Story