Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ईडी दफ्तर पहुंची मीसा भारती, देने होंगे 37 सवालों के जवाब

ईडी दफ्तर पहुंची मीसा भारती, देने होंगे 37 सवालों के जवाब
X
बेनामी संपत्ति मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच गई हैं. उनके साथ उनके पति शैलेष भी हैं. दोनों को सोमवार को ही ईडी ने समन जारी कर आज पेश होने का निर्देश दिया था.
अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लालू प्रसाद की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती उनके पति शैलेष से पूछताछ के लिये एक प्रश्नावली बनायी है. इस प्रश्नावली में कुल 37 सवाल हैं. मीसा और शैलेष के दिल्ली स्थित ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी हुई थी. आज की पूछताछ के बाद ईडी ये तय कर सकती है कि इस मामले में केस दर्ज किया जाए या नहीं.
ईडी की टीम ने इससे पहले शनिवार को मीसा के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. ई़डी ने उनके विजवासन, घिटरौनी, सैनिक फार्म हाउस में छापेमारी की थी. बेनामी संपत्ति के मामले को लेकर ये रेड पहले से दर्ज मामलों के आधार पर की गई थी. मालूम हो कि आयकर विभाग के साथ-साथ मीसा के खिलाफ ईडी भी तफ्तीश कर रही है. मीसा को आयकर विभाग ने दो बार नोटिस भी भेजा था लेकिन वो खुद नहीं गई थीं.
आयकर विभाग के संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई के बाद मीसा और शैलेष दोनों पूछताछ के लिये आये थे जिनसे इनकम टैक्स की टीम ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी.
Next Story
Share it