Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मेरठ में पूर्व मंत्री की बेटी की गुंडई, स्कूल में घुसकर छात्राओं को चाबुक से पीटा
मेरठ में पूर्व मंत्री की बेटी की गुंडई, स्कूल में घुसकर छात्राओं को चाबुक से पीटा
BY Suryakant Pathak11 July 2017 1:22 AM GMT

X
Suryakant Pathak11 July 2017 1:22 AM GMT
बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के परिवार के लोगों ने मेरठ में कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले ली। संभवत: प्रदेश की पहली ऐसी क्रूर घटना है, जिसमें शिक्षा के मंदिर में घुसकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ायीं गयीं। सरकार व प्रशासन के इकबाल को सीधे चुनौती दी गई।
मेरठ के कैंट में वेस्ट एंड रोड स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गल्र्स में आज पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बेटी ने एक दर्जन युवकों के साथ तालिबानी बर्बरता की याद दिला दी। उन्होंने कक्षा में घुसकर चाबुक से छात्राओं को पीटा और इसके बाद वहां शिक्षक-शिक्षिकाओं से जमकर बदसलूकी की। करीब 50 मिनट तक इन लोगों ने शिक्षण ठप रखा। बावजूद इसके मौके पर पहुंची पुलिस को प्रबंधन ने आंतरिक मामला बताकर वापस भेज दिया गया।
आज असेंबली खत्म होने के साथ ही काले बुरके में बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की बेटी एक गार्ड, चार युवतियों व दर्जन युवकों के साथ स्कूल में पहुंची। असेंबली एरिया में ही पीटीआइ रीमा त्यागी सहित अन्य शिक्षिकाओं व छात्रा अलीशा को सबक सिखाने की चेतावनी देते हुए यह सभी लोग खोजने लगे।
कार्यालय में पहुंच कर काफी देर तक दहशत फैलायी और ऊपरी मंजिल पर कक्षा आठ के कमरे में घुसे और अलीशा के साथ अन्य छात्राओं को चाबुक से पीटना शुरू कर दिया। शिक्षिका ममता कपूर व अन्य के साथ बदसलूकी की। 50 मिनट तक इन लोगों ने स्कूल को चलने नहीं दिया और पूरे परिसर में आतंक बरपाते हुए गाली-गलौच करते रहे। पिटी छात्राएं इस कदर भयाक्रांत हैं कि पुलिस के पास जाने या सामने आने को तैयार नहीं हैं।
चार दिन पहले की घटना
कक्षा आठ की छात्राएं रमशा व इल्मा शुक्रवार को स्कूल में देर से पहुंची थीं। प्राथमिक तौर पर दोनों रजिस्टर में अनुपस्थिति चिह्नित थीं। कक्षा समाप्त होने पर दोबारा शिक्षिका ने अटेंडेंस ली तो इन दोनों का नाम आने पर कक्षा की छात्रा अलीशा ने शिक्षिका को बता दिया कि वे दोनों स्कूल पहुंची थीं और उसने देखा था। इसके बाद अनुपस्थित दर्ज करने से पहले शिक्षिका ने दोनों छात्राओं को खोजा लेकिन वे नहीं मिलीं।
प्रधानाचार्या मधु सिरोही तक बात पहुंची तो उन्होंने सभी शिक्षिकाओं को इन दोनों की तस्वीर दिखाकर खोजने को कहा। न छात्राएं मिली और न दोपहर बाद तीन बजे तक परिवार के लोगों ने जानकारी लेनी चाही। दूसरे दिन स्कूल पहुंचते ही पीटीआइ रीमा त्यागी रमशा व इल्मा को लेकर प्रधानाचार्या के पास पहुंची। पूछताछ में रमशा कुछ बताती तभी कक्षा नौवीं में पढ़ रही उसकी बड़ी बहन ने मना कर दिया। इस पर प्रधानाचार्या से स्कूल को गुमराह करने पर डांट पड़ी।
परसों भी की थी तोडफ़ोड़
परसों शाम को याकूब कुरैशी की बेटी कुछ युवकों के साथ शाम करीब पांच बजे स्कूल पहुंची थी। इन्होंने पीटीआइ रीमा त्यागी को खोजते हुए स्पोट्र्स रूम में तोडफ़ोड़ की। गमले तोड़ डाले और प्रधानाचार्या सहित पीटीआइ को सोमवार को सबक सिखाने की धमकी दे गई थी।
प्रवेश से नहीं रोक सके
आज सुबह स्कूल में प्रधानाचार्या मधु सिरोही नहीं थी। पीटीआइ रीमा त्यागी ने भी छुट्टी ले रखी थी। वारदात के दौरान डरी कई शिक्षिकाओं ने कमरे में स्वयं को छात्राओं के साथ बंद कर लिया। मेन गेट पर तीन गार्ड होने के बावजूद हमलावरों को नहीं रोका जा सका। घटना के समय किसी ने 100 नंबर पर फोन कर जानकारी दी लेकिन मौके पर पहुंचने पर पुलिस को आंतरिक मामला बताते हुए वापस भेज दिया गया।
दहशत में हैं अभिभावक भी
सरेआम स्कूल परिसर में गुंडई से अभिभावक दहशत में हैं। परिवारीजनों में वाट्सएप ग्रुप में दिन भर चर्चा होती रही मंगलवार को बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं। ।
अलीशा के पिता ने दी तहरीर
अलीशा के पिता यूसूफ ने सदर थाने में रूमशा के परिवार के लोगों के अलीशा व अन्य छात्राओं से मारपीट की तहरीर दी है। यूसूफ का कहना है कि इस तरह कक्षा में घुसकर हमला करने से स्कूल में असुरक्षित माहौल बन गया है। पुलिस से सीसीटीवी फुटेज लेकर सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने स्कूल से पुलिस के नाम मिला एक शिकायत पत्र भी दे दिया है जिसमें घटना का जिक्र है।
मारपीट में मेन विंग के छात्र शामिल
हमलावरों के कुछ बालक एमपीएस मेन विंग में भी पढ़ते हैं। सुबह घटना के दौरान ये भी साथ में ही स्कूल पहुंचे और कक्षा में पहुंचकर अलीशा की पहचान की। शनिवार को भी छात्रों ने गमले उठाकर खिड़की के कांच तोड़े थे।
मुझे कुछ भी पता नहीं
बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि मेरे परिवार की बच्ची रमसा व अन्य आज भी स्कूल गए थे। उनके साथ कोई वारदात नहीं हुई और न ही मेरे परिवार से कोई सदस्य बीते हफ्ते या आज स्कूल गया। मुझे नहीं पता फोटो में कौन है।
कानूनी सलाह लेने को बाध्य
एमपीजीएस ग्रुप के प्रबंध निदेश विक्रम शास्त्री ने कहा कि हम कानूनी सलाह ले रहे हैं। सभी पहलुओं पर विचार और साक्ष्य एकत्र करने के बाद मंगलवार को शिकायत के साथ पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराएंगे। इस स्कूल में पांच सुरक्षा कर्मी के स्थान पर अब दस सुरक्षा कर्मी लगाए जाएंगे।
शिक्षक भी सहमे
स्कूल की प्रधानाचार्या मधु सिरोही ने बताया कि स्कूल परिसर में घुसकर इस तरह की गुंडागर्दी से बच्चों के साथ ही शिक्षक भी सहमे हुए हैं। परिजनों को यह समझना चाहिए कि इन बच्चों को इसी स्कूल में उन्हीं बच्चों के साथ पढऩा है जिनसे मारपीट हुई।
Next Story