अनरजिस्टर्ड बस कैसे अमरनाथ तक पहुंच गई
BY Suryakant Pathak10 July 2017 5:08 PM GMT

X
Suryakant Pathak10 July 2017 5:08 PM GMT
कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. बताया जा रहा कि जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया, वह बस अमरनाथ यात्रियों के लिए रजिस्टर्ड ही नहीं थी.
अमरनाथ यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए जम्मू स्थित बेसकैंप से लेकर कश्मीर में पहलगाम या बालटाल स्थित बेसकैंप तक एसओजी और सीआरपीएफ की कानवाई चलती है. इसके बावजूद अन रजिस्टर्ड बस कैसे अमरनाथ तक चली गई, ये बड़ा सवाल है.
शुरुआती जानकारी में पता चल रहा कि ये बस गुजरात की थी, जिसका नंबर GJ09 Z 9976 है. रात में ये हमला हुआ है. आतंकियों ने पहले ही धमकी दी थी कि वे अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाएंगे. इसके बावजूद यात्रियों पर हमला सुरक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर करता है.
बताया जा रहा कि जिस बस पर हमला हुआ वो सुरक्षा घेरे में नहीं थी. आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर चल रही पुलिस पार्टी पर हमला किया. आतंकियों की फायरिंग की जद में ये बस आ गई, जिसमें अमरनाथ यात्री सवार थे. इन सबके बावजूद बड़ा सवाल है कि यात्रा के दौरान हाईवे पर आतंकी हमला करने में कैसे कामयाब हो गए? फिलहाल हमले के बाद नेशनल हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है.
Next Story