अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला: श्रद्धालुओं की बस पर फायरिंग, 6 की मौत
BY Suryakant Pathak10 July 2017 4:12 PM GMT

X
Suryakant Pathak10 July 2017 4:12 PM GMT
अनंतनाग से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पर आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों की बस पर फायरिंग की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना 6 अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने की खबर है। लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये संख्या बढ़ सकती है। खबरों के मुताबिक ये हमला तब हुआ जब यात्री बस के जरिये अमरनाथ गुफा से वापस आ रहे थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने बस पर फायरिंग की, फायरिंग की चपेट में लगभग दर्जन भर यात्री आए हैं, सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को भी गोलियां लगी है। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आतंकी हमला दो जगहों पर हुआ है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है और आतंकियों को कश्मीरियत का दुश्मन बताया है।
खबरों के मुताबिक ये हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बटेंगों में गोलियां चलने की आवाज सुनी गई, जिसमें दो अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार श्रद्धालु घायल हुए हैं।" इलाके से मिल रही खबरों के मुताबिक, गोलीबारी खानाबल चौक पर हुई, जो अब भी जारी है।
Next Story