Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन :सयुस प्रदेश सचिव हसीब हसन ने ज्ञापन सौपा
कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन :सयुस प्रदेश सचिव हसीब हसन ने ज्ञापन सौपा
BY Suryakant Pathak10 July 2017 11:56 AM GMT

X
Suryakant Pathak10 July 2017 11:56 AM GMT
कन्नौज : साइकिल ट्रेक हमारा ही नहीं हर ग़रीब मजलूम किसान भाई का सहारा है!!
योगी सरकार द्वारा साइकिल ट्रेक तुड़वाने का आदेश जारी करने के विरोध में ज़िलाधिकारी महोदय के
माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंप
कर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुये जिसमें सयुस प्रदेश सचिव हसीब हसन सहित सभी फ्रन्टल
संगठन के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे !!
Next Story