Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नशे में धुत दारोगा ने खुद को मारी गोली

नशे में धुत दारोगा ने खुद को मारी गोली
X
फैजाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल पांडे रविवार रात पत्नी से विवाद के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना गाजीपुर थानाक्षेत्र के इस्माइलगंज इलाके की है, जहां फैजाबाद की कैंट कोतावाली के एसएसआई राहुल पांडे का परिवार रहता है.
पत्नी प्रतिमा दुबे गाजीपुर थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. कहा जा रहा है कि रविवार रात राहुल घर पहुंचा तो शराब के नशे में धुत था. शराब को लेकर पत्नी से विवाद हुआ तो राहुल ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसी बीच राहुल ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल ली और जमीन में दो फायर कर दिए.
जिसके बाद पत्नी ने रोकने की कोशिश की. इस बीच एक गोली राहुल के पेट में जा लगी.
आनन-फानन में राहुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
Next Story
Share it