Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेरठ में पार्षद समेत दो को भरे बाजार में गोलियों से भूना

मेरठ में पार्षद समेत दो को भरे बाजार में गोलियों से भूना
X
मेरठ में रविवार सरेशाम दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। गैंगवार में हमलावरों ने पार्षद और उनके रिश्तेदार को सैलून के भीतर गोलियों से भून डाला। पार्षद की मौके पर ही मौत हो गई, रिश्तेदार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कोतवाली के इस्माइल नगर बर्फखाना के पास रहने वाले आरिफ वार्ड नंबर 66 से पार्षद थे। रविवार शाम सवा सात बजे वह अहमदनगर के रहने वाले रिश्तेदार शादाब उर्फ भूरा के साथ एक जनाजे में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। कसाई वाली मस्जिद के पास बेस्ट हेयर सैलून पर आरिफ शेविंग कराने लगे, जबकि शादाब सैलून के बाहर बैठ गया।
तभी दुकान के बाहर दो बाइक आकर रुकी। बाइक सवारों में से दो सैलून के अंदर चले गए, जबकि दो बाहर खड़े हो गए। एकाएक चारों हमलावरों ने आरिफ और शादाब पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कई गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गंभीर हालत में शादाब को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात को उसकी मौत हो गई। हत्याकांड के पीछे इस्माइल नगर के रहने वाले शारिक और फईक का हाथ होने के आरोप लग रहे हैं। हत्या के बाद आरोपी का पूरा परिवार फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों के देर से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया।
Next Story
Share it