Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी पर राखी के बयान पर भाजपा को लगी मिर्च

योगी पर राखी के बयान पर भाजपा को लगी मिर्च
X
फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने राखी सावंत को किसी अच्छे अस्पताल में मानसिक स्थिति का उपचार कराने की सलाह दी है।
वहीं, भाजपा नेता अशोक कटारिया ने कहा है कि मैं राखी सावंत को इस लायक नहीं समझता कि उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया दी जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की 22 करोड़ जनता के नेता हैं। योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम रही है।
उन्होंने कभी नहीं कहा कि किसी को क्या खाना चाहिए या क्या नहीं। लेकिन अपनी संस्कृति का ध्यान रखना ही चाहिए।
गौरतलब है कि सात जुलाई को जारी हुए एक वीडियो में राखी सावंत ने कहा था कि सीएम योगी को मुसलमान क्या खाएं क्या न खाएं इसमें दखल देने का अधिकार नहीं है।
ये था राखी का पूरा बयान
राखी सावंत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला था। यू ट्यूब पर सात जुलाई के अपलोड किए गए वीडियो पर राखी सावंत ने कहा कि योगी जी... पता नहीं मोदी जी ने आपमें क्‍या देख लिया जो आपको मुख्यमंत्री बना दिया। आपमें सीएम वाले कोई गुण तो हैं नहीं। राखी ने कहा कि योगी जी आपने न जाने कितने गायों को चारा खिलाया होगा कि मोदी जी ने एक चरवाहे को मुख्यमंत्री बनाया।
राखी ने कहा कि आप कट्टर हिंदू हैं वो तो ठीक है लेकिन आप कौन होते हैं ये कहने वाले कि मुसलमान गाय-भैंस न खाएं। आप सबको हिंदू नहीं बना सकते। जिस तरह मुसलमान भाई-बहन आपके मामलों ‌में डिस्टर्ब नहीं करते आप भी उनके मामले में डिस्टर्ब न करें। आपके राज में सिर्फ हिंदुओं की जय-जय हो ऐसा नहीं चलेगा।
राखी पहले भी कई राजनीतिक मुद्दों और व्यक्तियों पर कमेंट कर चुकी हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उनके मायावती के खिलाफ भी चुनाव मैदान में उतरने की चर्चाएं थीं।
Next Story
Share it