Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमर के तीखे हमले - लालू को चारा खोरवा और बालू खोरवा नहीं कहूंगा

अमर के तीखे हमले - लालू को चारा खोरवा और बालू खोरवा नहीं कहूंगा
X
राज्यसभा सदस्य एवं सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह ने राजद अध्यक्ष पर लालू प्रसाद यादव पर तीखे हमले करने के साथ चुटकियां लीं। कहा-लालू प्रसाद ने लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी को चील कौव्वा और मुझे घर फोड़वा कहा था। बावजूद इसके वह अब भी लालू को चारा खोरवा और बालू खोरवा नहीं कहेंगे।
सीबीआई की छापेमारी पर कहा कि अगर लालू सही हैं तो उन्हें जांच का सामना करना चाहिए। अगर वह सही हैं तो नीतीश कुमार को उनका समर्थन करना चाहिए। रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर वाराणसी आए अमर सिंह कांग्रेस पर भी हमलावर रहे।
कहा- प्रणब मुखर्जी जब वित्त मंत्री थे तो कांग्रेस ने उन पर आयकर और ईडी की छापेमारी कराई थी। तब दिल्ली में शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थीं। ये हाल तब था, जब उन्होंने कांग्रेस की सरकार बचाने में मदद की थी।
राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित करने पर उन्होंने कहा कि मीरा कुमार को बलि का बकरा बनाया गया है। मीरा कुमार कांग्रेस की बड़ी नेत्री हैं, उन्हें चुनाव में नहीं आना चाहिए। कांग्रेस ने प्रतिशोधात्मक राजनीति के तहत मीरा कुमार को मैदान में उतारा है।
शिवपाल यादव के संपर्क में रहने वाले सपा विधायक चुनाव में राजग प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को वोट देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास होने का दावा करते हुए उन्होंने फिर दोहराया कि वह न तो भाजपा में जा रहे हैं और न ही भाजपा की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव है।
सपा में चल रही रार पर कहा कि सपा के लोग कहते थे कि उनकी वजह से पार्टी में दरार आ गई है। अब तो वह पार्टी में नहीं हैं। अब तो पिता और पुत्र को एक हो जाना चाहिए। पार्टी को तोड़ने में रामगोपाल यादव की सबसे अहम भूिमका रही है। उन्होंने ही मुलायम और अखिलेश को अलग किया।
यात्रा के दौरान अमर सिंह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद गड़वा घाट आश्रम गए। वह सुबह 10 बजे आए थे और शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली चले गए।
Next Story
Share it