साइकिल ट्रैक तोड़ने के विरोध में सपा की रैली

अखिलेश सरकार में बनवाए गए साइकिल ट्रैक तोड़े जाने के फैसले के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदेशभर में रैली निकाली। सपाइयों को कई स्थानों पर पुलिस ने रैली निकालने से रोका। सपा इसके विरोध में राज्यपाल को पत्र भी लिखेगी।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक है, लेकिन भाजपा सरकार की कुदृष्टि साइकिल ट्रैक पर भी पड़ गई है और इसे तुड़वाने का फरमान जारी कर दिया गया है।
समाजवादी छात्र सभा ने इसके विरोध में लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा आदि शहरों में साइकिल रैली निकाली। लखनऊ में लोहिया पार्क से सीएमएस, कैप्टन मनोज पांडेय चौराहा, पत्रकार पुरम, हुसड़िया, दयाल चौराहा, अंबेडकर चौराहे तक साइकिल रैली निकाली गई।
छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह व पुलिस के बीच काफी झड़प हुई। पुलिस द्वारा यात्रा में सम्मिलित छात्राओं पूजा यादव, जान्ह्वी, तनवीर खान,अनिल यादव मास्टर, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम यादव, छात्र सभा के उपाध्यक्ष त्रिशूलधारी सिंह , प्रदेश सचिव अमित यादव, अनुज यादव, मनन दूबे, राकेश चैधरी, प्रदेश महासचिव श्री के0डी0 एवं सुभाष यादव को पुलिस द्वारा दो घंटे तक रोके रखा गया। इलाहाबाद में रैली के साथ चन्द्रशेखर आजाद पार्क और सिविल लाइन चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कानपुर में जिलाध्यक्ष सिराजुद्दीन हुसैन, कानपुर ग्रामीण में सुधांशु मिश्र, आगरा में जयंती सिंह, गाजियाबाद में प्रवेश बैसोवा, नोएडा में पुष्पेन्द्र यादव के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आम आदमी से जुड़े साइकिल टैªक पर साइकिल चलाने वालों को पुलिसिया कार्यवाही के तहत रोके जाना अलोकतांत्रिक कदम है। नौजवानों के साइकिल आवागमन के प्रति सरकार का यह निर्णय निंदनीय है, इससे शासन की संवेदनहीनता का भी पता चलता है। साइकिल चलाने में अवरोध डालना भाजपा सरकार की जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है। साइकिल की गति में अवरोध इस बात का संकेत है कि भाजपा राज में विकास गतिमान नहीं हो सकता।