Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

देवरिया में फोटो स्टूडियो मालिक की गोली मारकर हत्या

देवरिया में फोटो स्टूडियो मालिक की गोली मारकर हत्या
X
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक फोटो स्टूडियो के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए.
पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि तहसील गेट के पास शहर के बांस देवरिया निवासी भास्कर जायसवाल अपने फोटो स्टूडियो में बैठे थे तभी, वहां पहुंचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि इससे करीब आधा घंटा पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर रोड निवासी एलआईसी एजेंट अरविन्द विश्वकर्मा (38) अपने घर के बाहर सड़क पर खड़े थे. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं.
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन हमलावर तब तक भाग चुके थे. लोगों ने घटना की सूचना को पुलिस को दी. गम्भीर रूप से घायल विश्वकर्मा को डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है. मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों ही मामलों की छानबीन शुरू कर दी है.
Next Story
Share it