Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बंगाल की तस्वीर बताकर बीजेपी नेता ने ट्वीट की दूसरे जगह के दंगे की तस्वीर
बंगाल की तस्वीर बताकर बीजेपी नेता ने ट्वीट की दूसरे जगह के दंगे की तस्वीर
BY Suryakant Pathak9 July 2017 10:41 AM GMT

X
Suryakant Pathak9 July 2017 10:41 AM GMT
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में करीब एक हफ्ते से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है, जिसपर जमकर राजनीति भी हो रही है। बीजेपी जहां ममता सरकार पर हिंसा रोकने में नाकामी का आरोप लगा रही है वहीं ममता बीजेपी पर हिंसा भड़काने की कोशिश का आरोप लगा रही हैं। इस बीच बीजेपी की एक नेता पर किसी दूसरे जगह की तस्वीर को पश्चिम बंगाल की बताकर सोशल मीडिया पर शेयर करने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगा है।
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने शनिवार को एक ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लोगों से पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की थी। शर्मा ने जिस तस्वीर को पोस्ट किया था उस पर लिखा था कि पश्चिम बंगाल में शांति और गरिमा का हर मोर्चे पर क्षरण हुआ है। तस्वीर में एक गाड़ी को जलते हुए दिखाया गया है और उसके आस-पास दंगाइयों की भीड़ दिख रही है। शर्मा के ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में ट्विटर यूजर्स ने उन पर गलत तस्वीर के माध्यम से नफरत भड़काने का आरोप लगाया।
संगीतकार विशाल डडलानी ने भी नूपुर शर्मा के ट्वीट पर तीखा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, '2002 के गुजरात दंगे की तस्वीरों का इस्तेमाल बंगाल में सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए हो रहा है। इस अकाउंट की रिपोर्ट क्यों नहीं की गई/अकाउंट को बंद क्यों नहीं किया गया है।'
Next Story