कार में लिफ्ट देकर महिला से दुष्कर्म
BY Suryakant Pathak9 July 2017 10:25 AM GMT

X
Suryakant Pathak9 July 2017 10:25 AM GMT
सड़क के किनारे वाहन का इंजतार कर रही एक महिला को कार सवार लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला रामपुर के बिलासपुर का है। रामपुर में कार में लिफ्ट देकर तीन लोगों ने चलती कार में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना भोट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी महिला छह जुलाई को डॉक्टर को दिखाने के लिए रामपुर गई थी। वापसी में शाम लगभग साढ़े सात बजे बिलासपुर तिराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक पीली नंबर प्लेट वाली टैक्सी रुकी। चालक ने उसे बताया कि वह रुद्रपुर जा रहा है। वह टैक्सी में बैठ गई।
इसके बाद शराब के नशे में कार चालक और कार में मौजूद दो अन्य लोगों ने एक-दूसरे से बात करने के साथ ही छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी।
महिला का आरोप है कि रात करीब आठ बजे आरोपियों ने वाजिदपुर गांव के पास कार मोड़ ली। खेत में ले जाकर धमकाते हुए उससे दुष्कर्म किया।
बाद में आरोपियों ने उसको कार से बाहर फेंक दिया और शराब डालकर आग लगाने की बात करने लगे। चीख-पुकार पर आरोपी कार स्टार्ट कर भागने लगे।
बारिश के कारण खेत गीला होने से उनकी कार खेत में फंस गई। आरोपी कार को खेत में छोड़कर फरार हो गए। महिला का कहना है कि आरोपियों के आपस में बात करने के दौरान नाम का पता चला है।
Next Story