बीफ विवाद में नहीं सीट के झगड़े में हुई थी जुनैद की हत्या: पुलिस
BY Suryakant Pathak9 July 2017 9:28 AM GMT

X
Suryakant Pathak9 July 2017 9:28 AM GMT
नई दिल्ली: फरीदाबाद के जुनैद हत्याकांड में पुलिस ने कल मुख्य आरोपी नरेश को महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार किया था. आज पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुनैद की हत्या बीफ विवाद में नहीं बल्कि सीट को लेकर हुए झगड़े के बाद हुई.
बीफ विवाद में नहीं हुई हत्या
हरियाणा जीआरपी के एसपी कमलदीप ने बताया, "इन के बीच झगड़ा ओखला स्टेशन से शुरू और बल्लभगढ़ के पास चाकू मारा. बीफ को लेकर जो भी बात मीडिया में है वो पूछताछ में सामने नहीं आयी है, हमें पीड़ित पक्ष से भी शिकायत मिली है उसमें बीफ का जिक्र नहीं है. सीट को लेकर हुए विवाद में ही जुनैद की हत्या हुई."
हत्या में प्रयोग चाकू बरामद नहीं
एसपी कमलदीप ने बताया, "अब तक की पूछताछ में उसने जुनैद और उसके भाइयों को चाकू मारने की बात को कबूल किया है. आज हम आरोपी को अदालत में पेश करेंगे. हम कोर्ट से तीन दिन की पुलिस रिमांड की मांग करेंगे. अभी तक हथियार बरामद नहीं हुआ है. वारदात को हुए 15 दिन हो गए हैं इसलिए जरूरी है कि आरोपी से तफ्शील से पूछताछ की जाए. आरोपी जिला पलवल का रहने वाला है."
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि गांव खंदावली निवासी 16 वर्षीय जुनैद की ईएमयू रेल में सीट को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में जुनैद के दो भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बकायदा इनाम की भी घोषणा की थी. फिलहाल जीआरपी पुलिस टीम के फरीदाबाद लौटने के बाद ही पूरी जानकारी हासिल हो पाएगी.
Next Story