Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सांसद जया बच्चन ने गोद लिया भदोही का एक गांव

सांसद जया बच्चन ने गोद लिया भदोही का एक गांव
X
भदोही - फिल्मी जगत से राजनीति में कदम रखने वाली जया बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे जिले भदोही के एक गांव को गोद लिया है। समाजवादी पार्टी से लंबे समय से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन की सांसद निधि से अब कारपेट नगरी के इस गांव की तकदीर संवरेगी।
राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अन्य नेताओं की तरह ही एक गांव के विकास का संकल्प लिया है। इसके तहत भदोही के ग्राम लागनबारी को गोद लेने का मन बनाया है। यह गांव भी भदोही ब्लाक में है।
गांव को गोद लेने के लिए जया बच्चन की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को जानकारी दी है कि उन्होंने इस गांव को गोद ले लिया है।
अब इसके विकास में उनकी भी अहम भूमिका होगी।
Next Story
Share it