अब तक सीएम योगी ने गरीबों के लिए ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा किए जारी
BY Suryakant Pathak9 July 2017 7:18 AM GMT

X
Suryakant Pathak9 July 2017 7:18 AM GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विभिन्न जिलों 107 जरूरतमन्द व्यक्तियों को गम्भीर बीमारी के इलाज एवं अन्य प्रयोजन हेतु 1 करोड़ 39 लाख 83 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार उपचार के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा कैंसर, किडनी, हृदय तथा लिवर जैसे गम्भीर रोगों के उपचार हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. इससे पहले भी सीएम मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जिलों के 91 जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए 1 करोड़ 19 लाख 30 हजार रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जा चुकी है.
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आजमगढ़ के नन्द लाल सोनकर, फैजाबाद के गोकरन नाथ, झांसी की राजाबेटी और गोंडा निवासी झम्मी को कैंसर रोग के उपचार के लिए वहीं पीलीभीत की कुमारी रौशनजहां, कुशीनगर के राम नरेश गुप्ता और इटावा की शिवांगी मिश्रा को हृदय रोग के इलाज के लिए वित्तीय मदद प्रदान की.
इस तरह मऊ के योगेन्द्र यादव, लखनऊ के आलोक कुमार आर्य तथा जनपद उन्नाव की गीता चौरसिया को किडनी के उपचार के लिए मदद स्वीकृत की गई है. फैजाबाद की शिवलता को हेपेटाइटिस-सी, रायबरेली के विजय गुप्ता को बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मदद दी गई है. इसी प्रकार, सीएम योगी द्वारा अन्य जरूरतमंदों को भी इलाज के लिए सहायता स्वीकृत की गई है.
सीएम योगी जनता दरबार और जनपदों के भ्रमण के दौरान इन फरियादियों से मिले थे. इनमें सीएम ने उपचार के लिए आर्थिक सहायता मांगने वाले निर्धन लोगों को वरीयता प्रदान कर रखी है.
Next Story