Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रशासन ने शहीद के परिवार को गिफ्ट किया रेडकार्पेट,कूलर, सोफा और कुर्सियां

प्रशासन ने शहीद के परिवार को गिफ्ट किया रेडकार्पेट,कूलर, सोफा और कुर्सियां
X

श्रीनगर में शहीद हुए गोरखपुर मझगांवा के साहब शुक्ल के घर पहुंचे सीएम योगी के लिए बिछाए गए रेड कार्पेट को वीआईपी क्लचर से जोड़ कर सवाल उठे। हालांकि सीएम के जाने के बाद प्रशासन ने 12 कुर्सियां, एक सोफा, एक सिम्फनी कूलर, एक एगझास्ट फैन और रेड कॉरपेट शहीद परिवार को गिफ्ट कर दिया।

इससे पहले भी मई के महीने में शहीद हुए बार्डर एक्शन टीम के जवान प्रेमसागर के देवरिया स्थित घर पहुंचे सीएम के लिए एसी और कालीन बिछाने पर काफी विवाद हुआ था। तब योगी आदित्यनाथ ने इसे स्थानीय प्रशासन की गलती बताया था। शनिवार को शहीद साहब शुक्ल शहीद के घर पहुंचे सीएम योगी ने परिवारवालों से मिलकर संवेदना जताई। सीएम ने शहीद के परिवार को 6.50 लाख का चेक भी दिया।

यहां प्रशासन ने सीएम के स्वागत के लिए शहीद के घर पर रेड कार्पेट बिछाया और केसरिया रंग का खास सोफा भी रखा। इसके अलावा जिस कमरे में योगी परिजनों से मिले वहां 12 कुर्सियां, एक सोफा, एक सिम्फनी कूलर, एक एगझास्ट फैन भी लगाया गया। असल में शहीद साहब शुक्ला का परिवार गोरखपुर रहता है, इसलिए गांव के मकान में ज्यादा संसाधन नहीं है। उन्होंने सीएम के आगमन के मददेनजर तैयारियां करने की बात कही थी लेकिन प्रशासन ने कहा कि वे स्वयं सब इंतजाम करेंगे। इसकी कड़ी में यह तैयारी की गई थी। हालांकि देवरिया दौरे में विवाद सामने आने पर सीएम ने कहा कहा था कि भविष्य में वह कहीं भी जाएं वहां कोई खास प्रबन्ध करने की जरूरत नहीं है। लेकिन प्रशासन द्वारा उठाया गया कदम एक बार फिर कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

Next Story
Share it