Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई तो युवक ने थाने के सामने खुद को मारी गोली

शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई तो युवक ने थाने के सामने खुद को मारी गोली
X
अमरोहा के डिडौली में पुलिस व्यवस्था से तंग आकर ग्रामीण ने थाने के सामने ही खुद को गोली मारकर जान देने की कोशिश की। वह अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए थाना कोतवाली में शिकायत लेकर आया था। गंभीर हालत में ग्रामीण को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को थाना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी शफीम (55) दोपहर करीब दो बजे कोतवाली पहुंचा और कुछ देर घूमने के बाद गेट पर आकर तमंचे से पेट में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी दौड़कर बाहर पहुंचे, तो अधेड़ को खून से लथपथ पड़ा देखा। पास में ही तमंचा पड़ा था। सूचना पर सीओ सिटी व एसओ मौके पर पहुंचे।
पहले भी कई शिकायत कर चुका है शफीम
ग्रामीणों के मुताबिक शफीम ने कुछ रोज पहले भी शजमीन पर कब्जे से जुड़ी शिकायत की थी। जिस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी को लेकर वह शनिवार को भी बड़ी उम्मीद के साथ थाना कोतवाली पहुंचा था। जहां उसे कोई न्याय की उम्मीद नहीं जगी। माना जा रहा है कि न्याय न मिलता देख वह गेट पर आया और खुद को गोली मारकर जान देने की कोशिश की।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि मुझे सिर्फ घटना की जानकारी मिली है, घटना किन कारणों से हुई, इसकी जांच एएसपी से कराई जा रही है। फिलहाल हम घायल को ठीक कराने की ओर से देख रहे हैं। मामला जमीन और व्यवस्था से जुड़ा है, तो हर बिंदु की जांच कराई जाएगी।
Next Story
Share it