Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वीडियो वायरल होने पर रिश्वतखोर थानेदार हुआ सस्पेंड, केस भी दर्ज

वीडियो वायरल होने पर रिश्वतखोर थानेदार हुआ सस्पेंड, केस भी दर्ज
X
इलाहाबाद: इलाहाबाद में रिश्वत लेने के केस में एक थानेदार बुरे फंस गए. दरअसल थानेदार ने दस हजार रूपए की रिश्वत के बिना मकान बनाने की परमीशन देने से मना कर दिया तो पीड़ित ने उनका स्टिंग ऑपरेशन कर डाला. पीड़ित ने रिश्वत के पैसे देने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एंटी करप्शन एक्ट के तहत केस भी दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की फजीहत होने लगी तो एसएसपी ने आरोपी थानेदार को सस्पेंड कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी थानेदार के खिलाफ अब एंटी करप्शन एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया है. अफसरों का दावा है कि थानेदार को जल्द ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाएगा.
SDM कोर्ट ने दिया मकान कुर्क करने का आदेश
यह मामला इलाहाबाद के गंगापार इलाके के होलागढ़ थाने का है. यहां कटरा गांव के रहने वाले कैलाश और ओम प्रकाश के बीच एक मकान को लेकर विवाद चल रहा था. एसडीएम कोर्ट ने 27 जून को यह मकान कुर्क करने का आदेश होलागढ़ पुलिस को दिया था.
थानेदार ने की दस हजार रूपये रिश्वत की मांग
आरोप है कि कैलाश ने जब थानेदार पूरनवासी गौरव से इस बारे में बात की तो उन्होंने दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की. आरोपों के मुताबिक़ थानेदार पूरनवासी ने रिश्वत के बिना मकान कुर्क करने से मना कर दिया. परेशान कैलाश ने दो जुलाई को थानेदार पूरनवासी को दस हजार रूपये की रिश्वत तो दे दी लेकिन स्टिंग ऑपरेशन करते हुए मोबाइल फोन से उसका वीडियो भी बना लिया.
SSP ने आरोपी थानेदार को किया सस्पेंड
वीडियो में यह साफ़ नजर आ रहा है कि पीड़ित कैलाश थानेदार के सामने दो हजार के पांच नोट गिन रहा है. नोट गिनने के बाद वह उसे थानेदार को देता है और थानेदार पूरनवासी गौरव उसे खुद गिनने के बाद अपने पास रख लेते हैं. वीडियो में साथ ही बातचीत का कुछ ऑडियो भी है. एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने इस मामले में आरोपी थानेदार को सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है.
Next Story
Share it