कल ब्राह्मण महाकुंभ लखनऊ में विरोध प्रदर्शन
BY Suryakant Pathak8 July 2017 9:55 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 July 2017 9:55 AM GMT
लखनऊ : लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में ब्राह्मण बन्धु अपनी मांग रखेँगे और मुख्यमंत्री व राज्यपाल जी को ज्ञापन सौपेगे इस आयोजन में ब्रह्मर्षि समाज एक कदम एकता की ओर,राष्ट्रीय ब्राह्मण यूवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मिश्र, राष्ट्रीय परशुराम सेना से दीपक मिश्र, ब्राहमण महा सभा के राजेन्द्र त्रिपाठी, अखिल भारतीय ब्राहमण संगठन , ओम ब्राहमण महासभा , जय क्रांति मशाल , सनातन धर्म फाउंडेशन , सवर्ण भारत परिवार,अंतर्राष्ट्रीय ब्राहमण यूवजन सभा विश्व ब्राहमण सभा , कान्यकुब्ज ब्राहमण सभा ,अखिल भारतीय सरयूपारी ब्राहमण सभा,
प्रमुख मांग
1-पांचों पीड़ित प्रत्येक परिवार के दो सदस्यों की सरकारी नौकरी की मांग
2-पांचों परिवारों को 50,50 लाख की आर्थिक सहायता
3-इस जघन्य हत्याकांड कीसीबीआई जांच की मांग, फ़ास्ट ट्रैक अदालत का गठन व अपराधियो को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए
4-मंत्री स्वामी प्रसाद के स्तीफा की मांग
5-सवर्ण आयोग की मांग क्योकि अब ब्राह्मण सुरक्षित नही रहा रोज ब्राहम्णो की हत्याएं हो रही हैं।
Next Story