प्रदेश के शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी सरकार : योगी
BY Suryakant Pathak8 July 2017 8:12 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 July 2017 8:12 AM GMT
गोरखपुर - प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवारीजन को आर्थिक सहायता के साथ अब और मजबूती देने का फैसला किया है। आज गोरखपुर में कश्मीर में शहीद सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला ने परिवार के लोगों ने भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको आश्वस्त किया कि उनके परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी देगी।
गोरखपुर के कनइल मझगांवा में शहीद साबह शुक्ल के परिवार के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि सरकार परिजनों की हर संभव सहायता करेगी। कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक साहब शुक्ल की पत्नी व बेटों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव में सड़क निर्माण का काम बरसात बाद तेजी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद के परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देगी। इसके अलावा सरकार इस बात का प्राविधान करने जा रही है कि हर उस शहीद परिवार के किसी एक सदस्य को प्रदेश में अनिवार्य रूप से नौकरी मिले, जो यहां का मूल निवासी हो।
जिस गांव का कोई जवान मातृभूमि की सेवा में शहीद हो उस गांव को शहीद के गांव के रूप विकसित कर हम उस शहीद और परिवार को सम्मान और श्रद्धांजलि देंगे। उसकी स्मृति में बनने वाले स्मारक से नौजवानों में राष्ट्रभक्ति का भाव भी पैदा होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को प्रदान की स्कूल ड्रेस व बैग
गोरखपुर के कनइल के प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग, ड्रेस वितरित कर स्कूल चलो अभियान के लिए प्रेरित किया। जो बस्ते वितरित किए गए हैं उस पर स्कूल चलो अभियान के संदेश के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी लिखा है।
पेड़ों की प्रचुर शुध्द हवा, लाख बीमारियों की एक दवा के संदेश के साथ पौधरोपण का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल भी मौजूद हैं।
यहां वह शहीद के परिजनों से मुलाकात करने के बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को ड्रेस वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह योगी आदित्यनाथ का पांचवां दौरा है।
दौरे में कल वह एक बार फिर से महंत की भूमिका में रहेंगे और वहां पर भक्तों को दीक्षा देंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज व कल का गोरखपुर दौरा काफी व्यस्त है। वह आज ही आधा दर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Next Story