Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में चार पदाधिकारियों को निकाला
बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में चार पदाधिकारियों को निकाला
BY Suryakant Pathak8 July 2017 4:50 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 July 2017 4:50 AM GMT
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में अपने चार पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बसपा के जिलाध्यक्ष सुरेश बाबू ने पार्टी की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है. बयान के अनुसार, पार्टीविरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें निष्कासित करने का फैसला किया गया.
इन नेताओं में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में छाता क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार मनोज पाठक शामिल हैं.
इसके अलावा पीतम सिंह, इन्द्रजीत सिंह व सतीश जाटव को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निकाल दिया गया है, जबकि जिला महासचिव थान सिंह को पद से हटा दिया गया है.
Next Story