Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पाकिस्तान ने बरसाये गोले, सेना का जवान शहीद

पाकिस्तान ने बरसाये गोले, सेना का जवान शहीद
X
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भीषण फायरिंग की गई. इसमें छुट्टी पर घर आया जवान शहीद हो गया. जबकि उसकी पत्नी की भी मौत हो गई.
बता दें कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की आज बरसी है और खुफिया एजेंसियों ने पहले से ही हाई अलर्ट जारी किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ भारतीय गांवों को टार्गेट करके मोर्टार दागे गए और फायरिंग हुई. इसके बाद भारत की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. पाकिस्तान की तरफ से भारी फायरिंग के कारण गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई और महिला की मौत हो गई.
सुबह 6.30 बजे शुरू हुई फायरिंग
जम्मू कश्मीर में शनिवार की सुबह 6.30 पर पहले बांदीपुरा सेक्टर में आतंकी वारदात हुई और इसके बाद पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. बांदीपुरा में फायरिंग में सेना के तीन जवान घायल हो गए.
8 जुलाई को हुआ था एनकाउंटर
पिछले साल 8 जुलाई को ही सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया था. तब से घाटी के कुछ हिस्सों में लगातार हिंसक प्रदर्शन जारी है. उसकी बरसी को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था. इसके बाद से विशेष सतर्कता बरती जा रही थी.
Next Story
Share it