पिंटू राणा की तेरहवीं में पहुंचे शिवपाल
BY Suryakant Pathak8 July 2017 3:40 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 July 2017 3:40 AM GMT
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेटमंत्री शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को पिंटू राणा की तेरहवीं में पहुंचे। वहां पिंटू राणा की पत्नी शशि राणा ने शिवपाल से कहा कि मेरे पति की हादसे में हत्या नहीं हुई बल्कि उन्हें साजिश के तहत मारा गया हैं। इसकी जांच होनी चाहिये। इस पर शिवपाल बोले कि हम तुम्हारे साथ हैं और हर संभव मदद करेंगे। इस दौरान शिवपाल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिवार के सदस्य जो भी लिखित में देंगे उस पर जांच कर कार्रवाई करायी जाएगी। पिंटू राणा की पत्नी शशि राणा से एकांत में मुलाकात कर जानकारी ली। पत्नी रोते हुए बोली, भाई साहब से अकेले में बात करूंगी। वहीं राजनीति सवाल पर काटी कन्नी और बोले शोकसभा में आया हूं। राजनीतिक बातें बाद में, सेक्यूलर मोर्चे की जिम्मेदारी देने की बात पर बोले अभी कुछ नहीं बाद में।
वहीं अखिल भारतीय राजपूताना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जयचंद भदौरिया ने समाजवादी पार्टी के नेता पिंटू राणा की दुर्घटना में हुई मौत पर सवाल उठाए। उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। कहा है कि यह दुर्घटना नहीं एक साजिश नजर आ रही है। भदौरिया ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। साथ ही कहा कि मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी से मुलाकात कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेंगे।
गौरतलब है कि एक जुलाई को सिरसागंज आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शिकोहाबाद के बाद सपा नेता पिंटू राणा की एक दुर्घटना में मौत हो गई। अचानक उनकी फॉर्च्युनर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी और गाड़ी में सवार पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी प्रदीप गर्ग और चालक दिनेश घायल हो गए। पिंटू अखिल भारतीय राजपूताना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष भी थे।
Next Story