रामपुर में सपाइयों-बसपाइयों में पथराव और फायरिंग
BY Suryakant Pathak8 July 2017 1:12 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 July 2017 1:12 AM GMT
रामपुर - सपाई और बसपाई रामपुर में आज फिर आमने-सामने आ गए। एक दूसरे पर फायरिंग और पथराव किया। पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज किया है। एक मुकदमा पूर्व विधायक नवेद मियां के बेटे हमजा मियां ने दर्ज कराया है। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला को भी नामजद किया है। आरोप है कि अब्दुल्ला के इशारे पर उनके समर्थकों ने गाड़ी पर हमला किया। दूसरी ओर से अब्दुल्ला के समर्थक ने रिपोर्ट कराई है जिसमें नवेद मियां और उनके बेटे हमजा को नामजद किया गया है।
करीब दो बजे हमजा बिलासपुर गेट स्थित एक दोस्त के यहां से लौट रहे थे। बाजार नसरुल्ला खां पर चौकी चौक के पास उनकी कार के सामने दूसरी कार आ गई। उसमें स्वार-टांडा विधायक अब्दुल्ला के समर्थक थे। पीछे हटाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात बढ़ गई तो असलहे निकल आए। फायङ्क्षरग और पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस को हमजा ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि कार सवार युवकों ने तमंचे से जानलेवा हमला किया। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। घटना विधायक अब्दुल्ला के इशारे पर हुई। ये लोग फोन पर उनसे बात भी कर रहे थे। पुलिस ने विधायक अब्दुल्ला समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट की है।
उधर इसी मामले में शुक्रवार को सपाई शहर कोतवाली पहुंचे और शौकत रोड निवासी मुहम्मद सालिम की ओर से तहरीर दी। इसमें बताया गया कि उनकी कार के सामने हमजा ने अपनी गाड़ी रोक दी और अपने पिता नवेद से फोन पर बात करने लगे। पिता के निर्देश पर उन्होंने तमंचे से फायर किया। जान बचाकर भागने के दौरान हमजा के साथियों ने पथराव कर दिया। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने उनकी तहरीर पर भी नवेद मियां, उनके बेटे हमजा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाल मनोज कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर जांच कराई जा रही है।
Next Story