Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > लालू की PCमें हंगामा, रिपब्लिक के पत्रकार से उलझने पर बेटे तेजस्वी को डांटा
लालू की PCमें हंगामा, रिपब्लिक के पत्रकार से उलझने पर बेटे तेजस्वी को डांटा
BY Suryakant Pathak7 July 2017 2:18 PM GMT

X
Suryakant Pathak7 July 2017 2:18 PM GMT
सीबीआई छापों के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार 7 जुलाई शाम को मीडिया को संबोधित किया और अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्णब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक के पत्रकार ने सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव भड़क गए। उन्होंने चैनल की महिला रिपोर्टर से कहा कि वह वहां ड्रामा करने के लिए आई हैं। फिर उन्होंने उनके चैनल को एंटी नेशनल भी कहा। इसपर लालू यादव ने उन्हें रोकना चाहा। लेकिन तेजस्वी बोलते गए। उन्होंने आगे कहा कि क्या वह मोदी से पूछकर सवाल कर रहे हैं और क्या उन्होंने कभी मोदी से पूछा कि वह 15 लाख का सूट क्यों पहनते हैं ? इसपर लालू ने तेजस्वी को डांटते हुए चुप रहने के लिए कहा। लालू यादव ने तेजस्वी यादव से कहा- क्यों न्यूज बना रहे हो ? लालू यादव ने होटल को लीज पर देने में गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि होटल को लीज पर देने का टेंडर 2003 में ही NDA शासन काल के दौरान निकाला गया था। और NDA सरकार ने ही इस होटल को लीज पर दिया। लालू यादव का कहना है कि इस मामले में आखिर राबड़ी देवी और तेजस्वी को क्यों फंसाया गया, लालू के मुताबिक तेजस्वी उस वक्त नाबालिग था।
Next Story