Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बंगाल हिंसा पर नाराज मोहम्मद कैफ, बोले 'शर्म करो'

बंगाल हिंसा पर नाराज मोहम्मद कैफ, बोले शर्म करो
X
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में हुई हिंसा को लेकर जहां पूरे देश के लोग नाराज हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे मोहम्मद कैफ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कैफ ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कैफ ने लिखा, 'पैगम्बर मुहम्मद साहब इतने महान हैं कि उनके अपमान में किए गए फेसबुक पोस्ट के खिलाफ बचाव के लिए किसी की जरूरत नहीं है। करोड़ों की संपति को नुकसान पहुंचाना और हिंसा करना मोहम्मद साहब के बताए रास्ते के खिलाफ है, शर्म आनी चाहिए।'

मोहम्मद कैफ के ट्वीट को उन लोगों के लिए संदेश बताया जा रहा है, जो धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर लोगों की सुरक्षा के लिए कदम न उठाने और एक मजहब के लोगों को खुश करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को हिंसा प्रभावित बशीरहाट, बदुड़िया क्षेत्र का दौरा करने के निकला, लेकिन रास्ते में बीजेपी सांसद रूपा गांगुली को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, वामपंथी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में जाने से रोक दिया गया है।
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में एक युवक के फेसबुक पोस्ट के बाद उत्तरी 24 परगना जिले के बादुड़िया और आस-पास के इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गई थी। हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने 4 थाना क्षेत्रों (बशीरहट, बादुड़िया, स्वरूपनगर और देगंगा) में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था, ताकि सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। जब अधिकारी से पूछा गया कि इंटरनेट सेवाएं कब बहाल की जाएंगी, तो उन्होंने कहा, 'इस संबंध में फैसला लेने से पहले स्थिति का पूरा आकलन किया जाएगा।' वहीं, पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने लोगों से अपील की है कि वे घृणा फैलाने से बचें। उत्तरी 24 परगना इलाके में हलाता अभी तक सामान्य नहीं हुए हैं।
Next Story
Share it