Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हमारी सरकार होती तो बुरहान वानी को मरने नहीं देते – कांग्रेस नेता का बयान

हमारी सरकार होती तो बुरहान वानी को मरने नहीं देते  – कांग्रेस नेता का बयान
X
कल आतंकी कमांडर बुरहान वानी की बरसी है। इस पर कांग्रेस नेता सैफूद्दीन सोज़ ने शुक्रवार को बयान देते हुए कहा कि अगर उनकी सत्ता होती तो बुरहान वानी की कभी भी मृत्यु नहीं होती और वो आज जिंदा होता। सोज़ ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो हम वानी के साथ बातचीत कर मामले को सुलझा लेते। अगर मेरी सत्ता होती तो मैं कभी भी बुरहान वानी को मरने नहीं देता।
मैं उससे बातचीत करता और उसे समझाता कि पाकिस्तान, कश्मीर और भारत के बीच दोस्ती हो सकती है, जिसमें वह भी अपनी भागीदारी निभा सकता था, लेकिन बुरहान अब मर चुका है और हमें कश्मीरियों के दर्द को समझना चाहिए। वहीं सोज़ द्वारा एक आतंकी के लिए हमदर्दी दिखाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक आतंकी के साथ आतंकियों जैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए।
बुराहन वानी की बरसी को ध्यान में रखते हुए घाटी में भारी पुलिस बल और सेना के जवानों को तैनात किया गया है। सरकार को आशंका है कि शनिवार को वानी की बरसी के मौके पर आसामजिक तत्व उत्पात मचा सकते हैं। वहीं ब्रिटेन में भी बुरहान वानी की याद में एक रैली आयोजित की जा रही थी जिसे रद्द कर दिया गया है। भारत सरकार ने इस संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने बुधवार को इस रैली के आयोजकों को दी गई इजाजत वापस ले ली। भारत ने सोमवार को इस संबंध में 'नोट वर्बेल' जारी ब्रिटेन से कहा था कि वह काउंसिल हाउस के बाहर होने वाले 'कश्‍मीर रैली' नाम के कार्यक्रम को रोके। कार्यक्रम के पोस्‍टर्स और घोषणाओं में वानी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल किया गया था।

Next Story
Share it