Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मैं रबर स्टाम्प नहीं, डायनैमिक हूं...

मैं रबर स्टाम्प नहीं, डायनैमिक हूं...
X
सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वह रबर स्टाम्प नहीं हैं बल्कि डायनैमिक तरीके से काम करते हैं। उन्होंने कहा, अगर मैं रबर स्टाम्प हूं तो भगवान करे सारे प्रदेशों में मेरे जैसे ही सीएम हो जाएं।
सीएम ने ये बात एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कही। वहीं अखिलेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोमती रिवरफ्रंट की जांच के बारे में उन्होंने कहा कि रिवरफ्रंट की जांच किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्क‌ि धन की लूट के खिलाफ है।
योगी से जब मुलायम की प्रति नरमी और अखिलेश के प्रति सख्त होने की बात की गई तो उन्होंने कहा क‌ि सीएम प्रदेश का मालिक नहीं होता बल्कि कस्टोडियन होता है। प्रदेश की संपत्त‌ि किसी एक परिवार के नाम पर गिरवीं रखने का अध‌िकार किसी को नहीं। पिछली सरकार में पूरे प्रदेश को ही एक परिवार के नाम पर गिरवी रख दिया गया था।
सीएम ने अखिलेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भी तंज कसा और कहा, एक्सप्रेस वे तो बन गया लेकिन उस पर यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई। यही वजह है कि पूर्व सीएम के गांव के पास हही सबसे ज्यादा लूट की घटनाएं हो रही हैं।
Next Story
Share it