मेरठ के मुस्लिम परिवार बनाते हैं कांवड़
BY Suryakant Pathak7 July 2017 9:56 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 July 2017 9:56 AM GMT
मेरठ में कांवड़ यात्रा के लिए कांवड़ बनाने का काम यहां के मुस्लिम परिवार बड़ी संख्या में करते हैं. कई परिवार तो ऐसे हैं, जिनकी कई पीढ़ियों से कांवड़ तैयार करने का काम होता चला आ रहा है. वहीं योगी के सीएम बनने के बाद कांवड़ की डिमांड बढ़ गई है.
जहां सावन शुरु होने के 3 महीने पहले से ही इन लोगों के पास कांवड़ बनाने का आर्डर मिलने लगता है. बता दें, 10 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. वहीं कांवड़ तैयार करने वालों ने बताया कि वो 4 पीढ़ियों से यह काम कर रहे हैं. वहीं एक कांवड़ को बनाने में बहुत मेहनत लगती है. क्योकि कांवड़ तैयार करते समय आस्था का पूरा ध्यान रखा जाता है. कांवड़ आस्था से जुड़ा मामला है, इसलिए वह कहीं से टूटे न, इसका खास ख्याल रखा जाता है.
वहीं कांवड़ को तैयार करने वाले सैफ ने बताया कि मेरे दादा-परदादा भी कांवड़ तैयार करने का काम करते थे.जहां कांवड़ बनाने का काम 2 महीने पहले से ही शुरू कर दिया जाता है. वहीं आर्डर पर जो लोग कांवड़ तैयार कराते हैं, उनकी कांवड़ उनके बताए मॉडल के अनुसार तैयार की जाती है. परिवार की महिलाएं भी इस काम में मदद करती हैं.
वहीं खास बात ये है कि मेरठ के कांवड़ को हरिद्वार में ले जाकर भी बेचा जाता है. यात्रा शुरू होने से पहले परिवार के कुछ लोग तैयार कांवड़ बेचने के लिए हरिद्वार पहुंच जाते हैं. लेकिन इस बार योगी के सीएम बनने के बाद कांवड़ की खास डिमांड है.
Next Story