Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा हाईकमान के इशारे पर सांसद धर्मेन्द्र की बहन के खिलाफ मैंनपुरी में आया अविश्वास प्रस्ताव
सपा हाईकमान के इशारे पर सांसद धर्मेन्द्र की बहन के खिलाफ मैंनपुरी में आया अविश्वास प्रस्ताव
BY Suryakant Pathak7 July 2017 7:53 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 July 2017 7:53 AM GMT
मैनपुरी जिला पंचायत अध्य्क्ष श्रीमती बेबी यादव के खिलाफ 32 में से 24 जिला पंचायत सदस्यों ने डी एम् से मिलकर की हटाने की मांग
बेबी यादव सांसद धर्मेन्द्र यादव की जुडवा बहन हैं और बेबी के पति अनुजेश यादव फिरोजाबाद से जिला पंचायत सदस्य हैं,बेबी के पति ने फिरोजाबाद में भाजपा नेताओं के साथ मिलकर फिरोजाबाद के सपा जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप यादव के खिलाफ राजनैतिक षडयंत्र रचकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में मदद की थी।
फिरोजाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप यादव उर्फ छोटू सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के पुत्र हैं और सांसद मैंनपुरी तेजप्रताप यादव के रिश्ते में मामा हैं।अनुजेश द्वारा फिरोजाबाद में रचे गये षडयंत्र से नाराज होकर सपा हाईकमान के इशारे पर मैंनपुरी में तख्तापलट किया जा रहा है
Next Story