G 20 शिखर सम्मेलन को अटेंड करने जर्मनी के हैम्बर्ग पहुंचे पीएम मोदी
BY Suryakant Pathak7 July 2017 2:08 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 July 2017 2:08 AM GMT
इजराइल की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के हैम्बर्ग पहुंच गए हैं। जहां पर वे जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर ब्रिटेन, जापान तथा कनाडा के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह जानकारी चीन द्वारा राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक से इनकार करने के बाद दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक सवाल के जवाब में कहा, "प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए छह से आठ जुलाई तक हैम्बर्ग के दौरे पर रहेंगे। बागले ने कहा, जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अर्जेटीना, कनाडा, इटली, जापान, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन तथा वियतनाम के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होंगी। इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक की संभावना न के बराबर है, क्योंकि सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गतिरोध के कारण यह 'माहौल उपयुक्त नहीं' है।
Next Story