Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > योगी के साईकिल ट्रैक तोड़े जाने वाले निर्णय के खिलाफ सपा नेता अभिषेक यादव व छात्र नेता राघवेंद्र यादव ने चलाया हस्ताक्षर अभियान आंदोलन की दी चेतावनी -जेपी यादव
योगी के साईकिल ट्रैक तोड़े जाने वाले निर्णय के खिलाफ सपा नेता अभिषेक यादव व छात्र नेता राघवेंद्र यादव ने चलाया हस्ताक्षर अभियान आंदोलन की दी चेतावनी -जेपी यादव
BY Suryakant Pathak7 July 2017 1:11 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 July 2017 1:11 AM GMT
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बनवाए गए साईकिल ट्रैक को तोड़ने के आदेश से समाजवादी राजनीति मे एक बार फिर भूचाल आ गया है । जैसा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस बात की घोषणा कर दी है कि यह ट्रैक सायकिल यात्रियों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे उठाया गया कदम था । इसलिए योगी सरकार को अपने इस निर्णय पर एक बार फिर विचार कर लेना चाहिए । इसी बयान के विरोध मे आज युवा नेता अभिषेक यादव द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । अभिषेक यादव ने कहा कि इस देश और उत्तर प्रदेश मे लोकतन्त्र है । सायकिल ट्रैक बनाने मे प्रदेश की जनता का पैसा लगा है। दूसरे यह ट्रैक राजनीति से ऊपर उठ कर बनाया गया है । इसलिए योगी सरकार को अपना यह निर्णय वापस लेना चाहिए । इस हस्ताक्षर अभियान से हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह बताना चाहते हैं कि उनके इस निर्णय के खिलाफ सिर्फ समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि पूरी अवाम खड़ी है । चंद्रशेखर आजाद पार्क मे हो रहे इस हस्ताक्षर अभियान के पहले ही दिन हजारों लोगो भाग लिया ।
सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव हठवादी निर्णय के खिलाफ आंदोलन करेगे ,तथा हस्ताक्षर अभियान के साथ ज्ञापन ,मानवशृंखला बनायेगे । छात्र नेता राघवेंद्र यादव ने कहा हम किसी भी हाल मे साईकिल ट्रैक ध्वस्त नही होने देगे ।सरकार अपना फैसला वापस ले ,अन्यथा हम लोग उग्र आंदोलन के बाध्य होगे ।
हस्ताक्षर अभियान के प्रमुख रुप से ,अभिषेक यादव ,राघवेंद्र यादव ,अभीनाश विद्यार्थी ,आदिल हमजा ,राहुल सिंह ,संदीप यादव ,अंकुश यादव , शैलेन्द्र सिंह ,विजय यादव ,अजित यादव ,आशिष यादव ,ऋतुराज यादव ,जगरनाथ तिवारी ,उत्कर्ष द्रीवेदी,देवेंद्र प्रताप सिंह ,नामवर तिवारी , अंकित तिवारी शिवगामी यादव ,आदि सैकड़ो की संख्या मे छात्र मौजूद रहे ।
Next Story