Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दस जिला पंचायत अध्यक्षों और 26 ब्लाकों में प्रमुखों के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
दस जिला पंचायत अध्यक्षों और 26 ब्लाकों में प्रमुखों के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
BY Suryakant Pathak6 July 2017 1:51 AM GMT

X
Suryakant Pathak6 July 2017 1:51 AM GMT
लखनऊ - जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों के रिक्त पदों पर उप चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि दस जिला पंचायत अध्यक्षों का 23 जुलाई को तथा 26 ब्लाक प्रमुखों का उपचुनाव 16 जुलाई को होगा। अग्रवाल ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के 17 जुलाई को अपरान्ह तीन बजे तक नामांकनपत्र जमा होने के बाद इसी दिन जांच भी होगी। नाम वापसी 20 जुलाई को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह तीन बजे तक हो सकेगी। इसके बाद 23 जुलाई को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह तीन बजे मतदान होगा। इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
23 जुलाई को मतदान
अग्रवाल ने बताया कि ब्लाक प्रमुख पद के लिए 14 जुलाई को पूर्वान्ह 11 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकनपत्र जमा होंगे। इसी दिन तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच भी होगी। नाम वापसी 15 जुलाई को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह तीन तक हो सकेगी। मतदान 16 जुलाई को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह तीन बजे तक होगा। इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती कराकर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इन जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- जिन दस जिला पंचायत अध्यक्षों का उपचुनाव होगा। उसमें मेरठ, कौशांबी, गाजीपुर, बुलंदशहर, रामपुर व लखीमपुर खीरी में त्यागपत्र देने के कारण सीट खाली हुई जबकि औरैया, फर्रुखाबाद, मऊ और संत कबीरनगर में अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ।
जहां ब्लाक प्रमुख चुने जाएंगे
जिन 26 ब्लाकों में प्रमुखों का उपचुनाव हो रहा है। उसमें आजमगढ़ के मार्टिनगंज व जौनपुर के बरसठी ब्लाक प्रमुख का निधन होने के कारण स्थान रिक्त है। वहीं इलाहाबाद के कोरॉव, शंकरगढ व हंडिया, कन्नौज के उमर्दा, कानपुर देहात के झींझक, प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम, बिजनौर के अल्हैपुर धामपुर, जलीलपुर व हल्दौर, लखनऊ के महिलाबाद व माल, संभल के पंसावा, सिद्धार्थनगर के नौगढ़ और मैनपुरी के सुलतानगंज में ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वासप्रस्ताव पारित हो जाने पर पद रिक्त था। इसके अलावा इलाहाबाद के बहरिया, बहादुरपुर और सैदाबाद, गोंडा के झंझरी, नवाबगंज व पंडरी कृपाल, गोरखपुर के चरगावां, चंदौली के शाहाबगंज, बुलंदशहर के जहांगीराबाद और मुरादाबाद के मूढ़ा पांडेय ब्लाक में त्यागपत्र देने के कारण प्रमुख पद रिक्त था।
Next Story