आत्मदाह की धमकी देने के मामले में हिंदू जागरण मंच के नेता गिरफ्तार
BY Suryakant Pathak5 July 2017 12:54 PM GMT

X
Suryakant Pathak5 July 2017 12:54 PM GMT
कन्नौज - इत्रनगरी में कई दारोगाओं पर अवैध वसूली का आरोप लगाने वाले हिंदू जागरण मंच के नेता को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले में राजेश कटियार को पुलिस की सुरक्षा में थाना में रखा गया है।
कन्नौज की गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत कस्बा निवासी हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कटियार ने जिलाधिकारी से मिलकर 25 जून को आत्मदाह करने की धमकी दी। पदाधिकारी ने क्षेत्र में पुलिस के कुछ सिपाहियों दारोगाओं पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था। साथ में समस्याओं को दूर कराने की मांग की थी। इसी बात को लेकर आत्मदाह से पहले पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी अमर पाल सिंह ने बताया कि राजेश कटियार को आत्मदाह की धमकी देने पर पकड़ा गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
Next Story