Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे बेबी मोशे, 26/11 हमले में खोए थे माता-पिता

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे बेबी मोशे, 26/11 हमले में खोए थे माता-पिता
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज इजरायल के राष्ट्रपति रूवन रिवलिन से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. प्रधानमंत्री मोदी आज किंग डेविड होटल में विपक्ष के नेता आईजैक हरजोग से भी मुलाकात करेंगे.

द्विपक्षीय वार्ता के बाद क्या बोले इजरायल के प्रधानमंत्री ?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा है. आज हम दोनों मिलकर इतिहास बना रहे हैं. आप और मैं इतिहास बदल सकत हैं, हम कई क्षेंत्रों को लेकर चर्चा की जिन क्षेत्रों में विकास की बहुत संभावनाएं हैं. मैं तीस साल पहले तेल अवीव में एक भारतीय रेस्टोरेंट में गया था. वहां मैंने बहुत अच्छा खाना खाया. कल मैंने उसी रेस्टोरेंट के मालिक से खाना बनाने के लिए कहा. मुंबई हमलों के पीड़ित बेबी मोशे से मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया."भारत और इजरायल के बीच कई अहम समझौते

प्रधानमंत्री मोदी और इजरायल के पीएम नेतन्याही के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद भारत और इजरायल के बीच कई अहम समझौते हुए. इन समझौतों में एविएशन, अंतरिक्ष, कृषि और रक्षा क्षेत्र के मसझौते अहम हैं. भारत ने इजरायल के साथ यूपी में गंगा की सफाई के लिए भी समझौता किया है.बेबी मोशे से मिले प्रधानमंत्री मोदी

26/11 हमले के पीड़ित 10 साल के बच्चे बेबी मोशे किंग डेविड होटल में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे. आतंकियों ने बेबी मोशे के माता-पिता की हत्या कर दी थी तब मोशे की भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बड़ी मुश्किल से बेबी मोशे की जान बचाई थी. उस वक्त बेबी मोशे की उम्र महज एक साल थी. बेबी मोशे अब इजरायल में अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं.इजरायल में पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत

पीएम मोदी को रिसीव करने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू खुद एयरपोर्ट आए. उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत बड़े ही अनोखे अंदाज़ में किया. नेतन्याहू ने हिंदी में कहा, 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त.' इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू ने कल रात पीएम मोदी की स्वागत में भव्य डिनर का आयोजन किया.

क्या है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम ?

-शाम 4 बजे किंग डेविड होटल में दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का आदान प्रदान होगा और प्रेस स्टेटमेंट होगा.

-शाम 7 बजे किंग डेविड होटल में पीएम मोदी और विपक्ष के नेता आईजैक हरजोग की मुलाकात होगी.

-शाम 7.30 बजे किंग डेविड होटल में मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे

-वह रात 8 बजे इज़राइल संग्रहालय (कोचीन सिनागोग) जाएंगे यहां मोदी के साथ नेतन्याहू रहेंगे

-मोदी रात 9.45 से 11.30 बजे के बीच तेल अवीव कन्वेंशन सेंटर में सामुदायिक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे.

-वह यहां यहूदी समुदाय के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

-गुजरात राज्य से भारतीय हीरा व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे

-मोदी 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित बचे होल्त्जबर्ग मोशे से भी मुलाकात करेंगे, जिन्हें उनकी भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बचाया था.

-इसके बाद पवेलियन-2 में इज़राइल में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

Next Story
Share it