Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश और मायावती मिल जाएं तो बीजेपी का मैच ओवर : लालू

अखिलेश और मायावती मिल जाएं तो बीजेपी का मैच ओवर : लालू
X
पटना : संपत्ति को लेकर लग रहे तमाम आरोपों के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. अपनी पार्टी के 21वें स्थापना दिवस पर पटना में लालू यादव ने 2019 के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'अखिलेश और मायावती मिल जाएंगे तो बीजेपी का मैच ओवर हो जाएगा.'
अखिलेश और मायावती के एक साथ जुटने की संभावना भी है : लालू
उन्होंने यह भी कहा कि 'अखिलेश और मायावती के एक साथ जुटने की संभावना भी है.' इससे पहले आरजेडी का 21 वां स्थापना दिवस 'लालू वन्दना' के साथ शुरू हुआ. स्थानीय गायक रामानन्द यादव ने लालू की शान में गीत गाए तो समर्थकों ने खूब नारे लगाए.
रैली को 'हिट' कराने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील करने से नहीं चूके
लालू यादव 27 अगस्त की रैली को 'हिट' कराने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील करने से नहीं चूके. अपने जेल जाने की आशंका को सामने रख उन्होंने समर्थन की अपील की. इसके साथ ही रैली में आने वाले नेताओं की लिस्ट भी पढ़ कर सुना दी.
लालू की लिस्ट में नीतीश और राहुल का नाम नहीं था, पर रॉबर्ट वाड्रा का नाम
खासबात यह रही कि उसमें नीतीश और राहुल का नाम नहीं था. पर रॉबर्ट वाड्रा का नाम जरूर था. इसके साथ ही लालू यादव ने पीएम मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी चल रही है. लालू ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी और खुद उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. इसलिए वे घबराते नहीं हैं.
Next Story
Share it