Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारत की जासूसी कर रही थी चीनी नाव, इसरो की सैटेलाइट ने ढूंढ निकाली

भारत की जासूसी कर रही थी चीनी नाव, इसरो की सैटेलाइट ने ढूंढ निकाली
X
सिक्किम में भारत और चीन की सेना के बीच जारी विवाद के बीच चीन ने भारत को हमले की धमकी दी है. भारत चुंबी घाटी के डोका ला इलाके में चीन की गतिविधियों पर ISRO के सैटेलाइट की मदद से नजर रख रहा है.
मिलिट्री ऑपरेशन रूम सैटेलाइट से मिलने वाली रियल टाइम तस्वीरों को लगातार मॉनिटर कर रहा है ताकि चीन में सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. सैटेलाइट से आ रही इन तस्वीरों को लगातार विदेश मंत्रालय को भी भेजा जा रहा है. सैटेलाइट लगातार इलाके की तस्वीरें भेज रहा है और हर गतिविधि का वीडियो भी बनाया जा रहा है.
भारत, भूटान और चीन के बॉर्डर पर भारतीय और चीनी सैनिक तैयार खड़े हैं. हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि भारत चीन से युद्ध के लिए तैयार है.
इसके अलावा, भारती के रुक्मिनी नेवल सैटेलाइट ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के सर्विलांस शिप हाइवांग शियांग को स्पॉट किया है. यह चीन का लेटेस्ट स्पाई शिप है जिसे चीन ने भारतीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भेजा है.

Next Story
Share it