Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > 20 साल में कभी नहीं आया लालू की पार्टी पर इतना बड़ा संकट, जश्न के बजाय लड़ रही है अस्तित्व की लड़ाई
20 साल में कभी नहीं आया लालू की पार्टी पर इतना बड़ा संकट, जश्न के बजाय लड़ रही है अस्तित्व की लड़ाई
BY Suryakant Pathak5 July 2017 2:57 AM GMT

X
Suryakant Pathak5 July 2017 2:57 AM GMT
बीस साल पहले आज (पांच जुलाई) ही के दिन 1997 में देश की राजनीति में एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन हुआ था। इसके संस्थापक थे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव। पार्टी का नाम था राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)। आरजेडी जनता दल से अलग होकर बनी थी। लालू प्रसाद के अलावा रघुवंश प्रसाद सिंह, कांति सिंह और करीब दो दर्जन सांसदों के सहयोग से गठित आरजेडी आने वाले दशकों में बिहार की राजनीति की धुरी बन गई। पार्टी ने "माई समीकरण" (मुस्लिम-यादव) के सहारे करीब एक दशक तक राज्य में राज किया। लेकिन आज जब दो दशक पूरे करने पर पार्टी के लिए जश्न का वक्त है तो तमाम आरोपों-प्रत्यारोपों, छापों और जांच से घिरी हुई है।
पार्टी की स्थापना दिवस पर राजद ने 27 अगस्त को आयोजित "बीजेपी भगाओ" रैली के बारे में घोषणा करेगी। लेकिन मीडिया में खबरें आ रही हैं कि राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं में 20वें स्थापना दिवस को लेकर कोई खास उत्साह नहीं है, जबकि राजद बिहार की महागठबंधन सरकार का हिस्सा है। द टेलीग्राफ से एक राजद नेता ने कहा कि उनसे पास जश्म मनाने की कोई खास वजह नहीं है। राजद नेता और बिहार सरकार में एक मंत्री नेता ने टेलीग्राफ से कहा कि पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
आरजेडी के स्थापना दिवस से ठीक पहले बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव पर एक और आरोप लगाया। सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव को मुजफ्फरपुर में 13 एकड़ जमीन एक पूर्व आरजेडी मंत्री की पत्नी ने तोहफे के तौर पर दी है। मोदी के अनुसार तेजस्वी को ये तोहफा 1992 में मिला था जब उनकी उम्र करीब चार साल थी।
आरजेडी के गठन में चारा घोटाले की अहम भूमिका मानी जाती है। चारा घोटाले में लालू यादव के खिलाफ आरोपपत्र दायर होन के बाद ही उन्होंने जनता दल से अलग होकर नई पार्टी बनाई थी। माना जाता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल ने लालू यादव का बचान करने से इनकार कर दिया था। आज 20 साल बाद भी पार्टी का प्रथम परिवार (लालू परिवार) एक नहीं कई घोटालों में लिपटी है। लालू यादव के बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप है। तेज प्रताप यादव पर अपने पद का दुरुपयोग करके अपने परिवार को लाभ पहुंचाने का भी आरोप है। वहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले में लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष कुमार से इनकम टैक्स कई बार पूछताछ कर चुका है। लालू परिवार पर एक हजार करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति के आरोप की जांच जारी है।
Next Story