Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में रहस्‍यमय धमाका, दो जगह जमीन में बन गए गहरे गड्ढे

कुशीनगर में रहस्‍यमय धमाका, दो जगह जमीन में बन गए गहरे गड्ढे
X
कुशीनगर के तमकुही ब्लाक के छहूं गांव में मंगलवार को धमाके के बाद जमीन धंसने की बात सामने आने पर पूरे गांव सहित आसपास सनसनी फैल गई। लोगों का दावा है कि आसमान में बिजली चमकने के साथ ही जमीन से भी आवाज आई और एक खेत में दो जगह गहरे गड्ढे बन गए। घटना की जानकारी होते ही लोग खेत की ओर दौड़ पड़े। देर शाम तक तरह-तरह के अफवाहों का बाजार गरम था। गांव निवासी राजू सिंह अपने खेत में सिंचाई करने के लिए पंपिंग सेट से पानी चला रहा था। राजू के अनुसार इसी दौरान अचानक आसमान से तेज बिजली चमकी। अभी वह कुछ समझता कि बगल स्थित उनके चाचा रामसनेही सिंह के खेत से तेज आवाज हुई और धमाके के बाद खेत में दो जगह पांच से सात फिट गहरा गड्ढा बन गया। गड्ढा इतनी ही चौड़ाई में था। दोनों गड्ढों के बीच करीब दस फिट की ही दूरी है। मौके पर जुटे कुछ लोग गत वर्ष आए भूकंप से इसे जोड़कर देखने लगे। वहीं देर शाम तक रुक-रुककर होती रही तेज बारिश ने लोगों की धड़कने बढ़ा दी थीं। वहीं राजेश्वर पांडेय मेमोरियल महाविद्यालय तुर्कपट्टी के प्राध्यापक राघवेन्द्र त्रिपाठी का कहना रहा कि यह कोई भौगोलिक घटना नहीं है। जमीन और चट्टान खिसकना आम तौर पर पहाड़ी इलाकों में होता है। पुराने वोरबेल के अगल-बगल पानी के दोहन के कारण इस तरह का होना आम बात है।
Next Story
Share it