Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदेश को मिला नया ADG लॉ एंड ऑर्डर, 12 जिलों के एसपी समेत 41 आईपीएस के तबादले

प्रदेश को मिला नया ADG लॉ एंड ऑर्डर, 12 जिलों के एसपी समेत 41 आईपीएस के तबादले
X
प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के मकसद से हाल के दिनों में पुलिस महकमे में दूसरा बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था आदित्य मिश्र को बदल दिया गया है। उन्हें एडीजी कार्मिक बनाया गया है। मिश्र के स्थान पर मेरठ जोन के एडीजी आनंद कुमार को एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है। उन्हें सख्त अधिकारी के रूप में जाना जाता है। वह गृह सचिव के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।
वहीं 12 जिलों बलरामपुर, रायबरेली, मुरादाबाद, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, पीलीभीत, सुलतानपुर, कौशांबी, बांदा, जालौन व मथुरा के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। हटाए गए पुलिस अधिकारियों में सात डीजी और छह एडीजी स्तर के हैं, जबकि तीन आईजी को बदला गया है।
हटाए गए एसपी में रायबरेली के एसपी गौरव सिंह व सुलतानपुर के एसपी रोहन पी कनय शामिल हैं। गौरव सिंह को जहां ऊंचाहार में पांच ब्राह्मणों की हत्या में लापरवाही बरतने के चलते हटाया गया है, वहीं रोहन पी कनय को जनता की समस्याओं का निवारण न करने के चलते हटाया गया है। हटाए गए पुलिस अधिकारियों में डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड डा. सूर्य कुमार शुक्ला भी शामिल हैं।
नाम-------------------------कहां से----------------------कहां को
डा. सूर्य कुमार अध्यक्ष पुलिस भर्ती एवं प्रोन्न्ति बोर्ड डीजी होमगार्ड
वीरेन्द्र कुमार डीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन अध्यक्ष पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
महेन्द्र मोदी डीजी प्रशिक्षण डीजी तकनीकी सेवाएं
जवाहर लाल त्रिपाठी डीजी अभियोजन डीजी नागरिक सुरक्षा
सुजान वीर सिंह डीजी खाद्य प्रकोष्ठ डीजी अभियोजन
एच.सी.अवस्थी डीजी ईओडब्लू डीजी सतर्कता अधिष्ठान
आलोक प्रसाद डीजी होमगार्ड डीजी ईओडब्लू
एसएम तरडे एडीजी सीबीसीआईडी एडीजी प्रशिक्षण मुख्यालय
आदित्य मिश्र एडीजी कानून व्यवस्था एडीजी कार्मिक
पीसीमीणा एडीजी कार्मिक एडीजी पुलिस आवास निगम
प्रशांत कुमार एडीजी यातायात एडीजी मेरठ जोन
आनंद कुमार एडीजी मेरठ जोन एडीजी कानून व्यवस्था
एम.के.बशाल एडीजी पीटीसी सीतापुर एडीजी यातायात
वितुल कुमार आईजी पीएसी मुख्यालय आईजी भर्ती एवं प्रोन्न्ति बोर्ड
राजेश कुमार श्रीवास्तव आईजी फैजाबाद परिक्षेत्र स्थानांतरण निरस्त आईजी अभिसूचना बने रहेंगे
अभिषेक सिंह एसपी बलरामपुर सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ
नितिन तिवारी एसएसपी वाराणसी एसएसपी मथुरा
वीरेन्द्र कुमार मिश्र एसपी कौशाम्बी सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ
श्रीपति मिश्र एसपी बांदा एसपी सतर्कता अधिष्ठान
दीपिका तिवारी सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी एसपी सीबीसीआईडी
विनोद कुमार मिश्र एसएसपी मथुरा सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी
विजय प्रकाश आईजी पीएसी लखनऊ आईजी पीएसी फैजाबाद
प्रमोद कुमार एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ एसपी बलरामपुर
प्रतिंदर सिंह सेनानायक 9वीं पीएसी मुरादाबाद एसएसपी मुरादाबाद
मंजिल सैनी सेनानायक 49वीं पीएसी नोएडा एसएसपी मेरठ
अमित पाठक एसएसपी एसटीएफ एसएसपी गोरखपुर
कलानिधि नैथानी एसपी पीएचक्यू इलाहाबाद एसपी पीलीभीत
शिवहरि मीना एसपी रेलवे आगरा एसपी रायबरेली
अमित वर्मा सेनानायक 44वीं पीएसी मेरठ एसपी सुल्तानपुर
आरके भारद्वाज एसपी सुरक्षा लखनऊ एसएसपी वाराणसी
अशोक कुमार पाण्डेय सेनानायक 4थी पीएसी इलाहाबाद एसपी कौशांबी
शालिनी एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ एसपी बांदा
अमरेंद्र प्रसाद सिंह एसपी एलआईयू वाराणसी एसपी जालौन
मनोज तिवारी एसएसपी मुरादाबाद एसपी एसटीएफ लखनऊ
देवरंजन वर्मा एसपी पीलीभीत एसपी एलआईयू फैजाबाद
जे.रवींद्र गौड़ एसएसपी मेरठ सेनानायक 9वीं पीएसी मुरादाबाद
आरपी पाण्डेय एसएसपी गोरखपुर एसपी एलआईयू मेरठ
गौरव सिंह एसपी रायबेरली एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ
रोहल पी कनय एसपी सुलतानपुर एसपी एलआईयू वाराणसी
स्वनिल ममगैन एसपी जालौन एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय
Next Story
Share it