Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मोदी के स्वागत में पीएम नेतन्याहू हिंदी में बोले, 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त'
मोदी के स्वागत में पीएम नेतन्याहू हिंदी में बोले, 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त'
BY Suryakant Pathak4 July 2017 1:57 PM GMT

X
Suryakant Pathak4 July 2017 1:57 PM GMT
नई दिल्ली: भारतीय विदेश नीति के इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की राजधानी तेल अवीव में एयरपोर्ट पर विमान से उतरे तो उनके स्वागत के लिए खुद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वहां मौजूद थे. जैसे ही पीएम मोदी विमान से नीचे उतरे तो नेतन्याहू ने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. खूब देर तक हाथ मिलया, गले मिले. दोनों पीएम के खुशी से भरे चेहरे इतिहास के इस नए अध्याय की कहानी बयान कर रहे थे.
एयरपोर्ट पर पहले से ही मंच सजा हुआ था. पहले बेंजामिन नेतन्याहू मंच पर आए और उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत बड़े ही अनोखे अंदाज़ में किया. नेतन्याहू ने हिंदी में कहा- "आपका स्वागत है मेरे दोस्त".
इसके बाद पीएम मोदी मंच पर आए और उन्होंने भी इस भव्य स्वागत का जवाब बड़ी गर्मजोशी से दिया. पीएम मोदी ने हिब्रू भाषा में 'सलूम' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका अर्थ होता स्वागत.
पीएम मोदी ने कहा है कि उनका इजरायल आना सम्मान की बात है. एयरपोर्ट पर महज़ 10 मिनट की मुलाकात के दौरान मोदी और नेतन्याहू तीन बार गले मिले, और हाथ तो कई बार मिलाए.
Next Story